Happy Diwali Wishes 2023 In Hindi: Deepawali Wishes, Image, Status, Quotes, Messages

 हैप्पी दीपावली (दिवाली) 2023 In Hindi Wishes Images, Quotes, Status: 

यह रोशनी का त्योहार है, और हम सभी अपने प्रियजनों के साथ इस दिन को हंसी खुशी के साथ दीप और दीए जलाकर मनाते हैं। तो चलिए इसके बारे में थोड़ा जानते हैं।

इस साल यह 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा त्योहारों की खुशी फैलाने के लिए, हम आपके लिए दिवाली की शुभकामनाओं और शुभकामनाओं का एक कलेक्शन  लेकर आए हैं, जिसे आप अपने प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते हैं और दिवाली की भावना का जश्न मना सकते हैं। 

Happy Diwali Wishes 2023 In Hindi: Deepawali Wishes, Image, Status, Quotes, Messages

दिवाली पांच दिवसीय त्योहार है जो धनतेरस से शुरू होता है और भाई दूज के साथ समाप्त होता है। यह पूरे देश में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है, और और ऐसा कहा जाता है, दीपावली अंधेरे पर प्रकाश की जीत और बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है।






Happy Diwali In Hindi 2023


आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से.
शुभ दीपावली! 

लक्ष्मी आएँगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके साथ 
|| Happy Diwali ||


दीपक की रौशनी
मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार
धन-धान की बरसात
हर दिन आपके लिए लाये
दिवाली का त्यौहार.
|| शुभ दीपावली! ||


दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखो की गूंज से ये असमां रोशन हो,
ऐसी आई झूम के यह दिवाली,
चारों ओर मानो खुशियों का मौसम हो|
|| शुभ दिवाली ||




एक दुआ करते है हम अपने अल्लाह से….

चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,

सब हसरतें पूरी हों आपकी, तथा आप मुस्कुराएँ दिलों जान से।

|| हैप्पी दीवाली! ||



Diwali Wishes in Hindi

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
 शुभ दीवाली !



पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना..!


खुशियां हो overflow
मस्ती कभी भी ना हो Low,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार!


आपको हमारी तरफ
से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके और आपके परिवार को, 
मां लक्ष्मी के इस त्यौहार की बहुत- बहुत शुभकामनाएं!
हैप्पी दिवाली!


सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हंसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दिवाली!





 Best Wishes For Diwali In Hindi 2023



जरा हंसते मुस्कुराते दीप जलाना,
अपने जीवन में नई खुशियां लाना,
दु:ख दर्द अपने भूलकर सारे,
अपने दोस्तों को तुम इस दीपावली गले लगाना।



इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये
|| Wish You Happy Deepawali 2022 ||



इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये 
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
Wish You A Very Happy Diwali



आपका परिवार कभी किसी ख़ुशी के लिए ना तरसे
इस दिवाली मां लक्ष्मी की अपार कृपा आप पर बरसे
इसी मंगल कामना के साथ आपको
दिवाली की शुभकामनाएं!



श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!
शुभ दीपावली!



मां लक्ष्मी आपको बल, बुद्धि, सुख-समृद्धि, 
ऐश्वर्य और संपन्नता प्रदान करें,
जीवन में आप साफल इंसान बने
हैप्पी दिवाली!



Diwali 2022 quotes and messages to wish your friends and family


Wishing you a sparkling festival of lights! Happy Diwali!


Diwali is the symbol of wisdom, hope, and light. 
Burn the ignorance in the grand fire of crackers and light
 the lamp of hope in your heart that will help you move successfully
 through your life – personal, professional, and social. 


May this Diwali bring with it blooming hopes, 
brighter days, and new dreams! 
Wishing you and your family a very happy Diwali!


Light a lamp of love! Blast a chain of sorrow!

Shoot a rocket of prosperity! Fire a flowerpot of happiness!

Wish You and your family. Happy Diwali 2022


May this year Deepawali fill your home with happiness, and may the coming year bless you with all that makes you happy.


May each lamp bring a glow of happiness on your face and illuminate your soul. happy Diwali! 


May Mata Lakshmi bless you with the best qualities of life and give you success. Happy Deepawali. 


Let the flame of the candles and the earthen lamp cleanse your heart, mind, and soul. thereby enriching your connection with the almighty. Wish you a joyful celebration of the festival. Happy Diwali. 


Wishing the respectability of this festive season dwells within you and stays throughout the year. Happy Diwali! 


A festival full of sweet childhood memories, a sky full of fireworks, a mouth full of sweets, a house full of diyas and a heart full of joy. Wishing you all a very happy Diwali!



Diwali Very Sad Sms Shayari In Hindi 2023 For Girlfriend Boyfriend

Sad Diwali Sms in Hindi 2022

दिवाली तुम भी मनाते हो,
दिवाली हम भी मनाते हैं,
बस फ़र्क़ सिर्फ इतना हैं की,
हम तो दिए जलाते हैं,
और तुम दिल जलाते हो



आसानी से दिल तो लगाए जाते हैं,
लेकिन  मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं
मोहब्बत ले आती हैं उन्हें उन  राहों पे,
जहाँ दियो के बदले दिल जलाये जाते हैं

Diwali Sad Shayari Messages Quotes 2023


Hearts are easily planted,
But promises are hard to keep
Love brings them on those paths,
where hearts are lit instead of lamps


हम भी खुशी में गुनगुनाया करते थे,
हँसते थे मुस्कराया करते थे,
पर उसी दिये ने जला डाला मेरे हाथों को
जिस दिये को हम हवाओं से बचाया करते थे!


तुम्हारे लौट आने की फरियाद करते हैं हम,
तन्हाइयों से बात करते हैं हम,
शायद तुम भूल गए हमें,
पर आज भी दिवाली दिया जला कर तुम्हें याद करते हैं हम….


झिलमिलाते दियो की रौशनी से सजी ये महफ़िल बड़ा सताती हैं
उसके साथ बनायीं वो दिवाली मुझे बहुत याद आती हैं…



You also celebrate Diwali

We also celebrate Diwali

The only difference is that

We light the lamps

And you burn hearts.


Diwali tum bhi manaate ho,

Diwali hum bhi manaate hai,

Bus farq sirf itnaa hai ki,

Hum diye jalaate hai,

Aur tum dil jalaate ho


Sad Diwali Love Shayari for Girlfriend

 

Duniya ki bato me hume na bhula dena,
Yaad aaye to jra sa muskura dena,
Jindgi rhi to milnge jrur warna,
Diwali pe ek diya mere nam ka b jala dena.


तुम्हारे संग ही मनायेंगे दिवाली,
तुम्हारे बिना हर रात है काली,
तुम बिन ये दिल उदास रहता है.
तुम हो साथ तो चेहरे पर है खुशियों की लाली,
हैप्पी दिवाली लव शायरी




आशा करता हूँ  आपको मेरे द्वारा लिखा हुआ दीपावली wishes 2022 आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, ईश्वर से कामना करूंगा ये दिवाली आपके परिवार के लिए बल, बुद्धि, सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य और संपन्नता प्रदान करें और इस बेस्ट  दीपावली image, टेक्स्ट मैसेज, स्टेटस फोटो, quotes अपने प्रियजनों के साथ शेयर जरूर करे
You can check out more latest articles on ISQH BEPANAH
Next Post Previous Post
>