जानिए क्या थी वो बात : शादी के कुछ साल बाद ही हो गया इन स्टार्स का तलाक, एक की Honeymoon में ही हो गई थी लड़ाई
जानिए क्या थी वो बात : शादी के कुछ साल बाद ही हो गया इन स्टार्स का तलाक, एक की Honeymoon में ही हो गई थी लड़ाई
Know what was that thing: These stars got divorced after a few years of marriage, and one had a fight on the Honeymoon itself.
बोलीवूड के इस दौर में फ्लिम स्टार्ट अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते है। आज हम आपको बताएँगे ऐसे कौन एक्ट्रेस हैं जो शादी के तुरंत बाद मतलब की होनीमून नाईट के बाद ही वह अपने पतियों से तलाक ले लिया था।
इन स्टार्स का शादी के कुछ दिन बाद हुआ तलाक
बॉलिवुड स्टार्टस चाहे वह एक्टर हो या फिर एक्ट्रेस वे अपने पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत चर्चे में रहती है। आपने भी ऐसे खबरे जरूर सुने होंगे ऐसी ब्रेकअप और अफेयर की खबरे आती रहती है।
जिसे जानने के बाद उनके फैन को हैरानी होती हैं। आमिर खान और किरण राव के तलाक ने सबको हैरान कर दिया था। लेकिन आमिर खान और किरण राव ने शादी के 15 साल बाद अलग हुए थे। लेकिन कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स हैं जिन्होंने शादी के बाद ही तलाक का सोचा और वो एक दूसरे से अलग हो गए।
तो चलिए हम आपको बताते है उन स्टार्स के बारे में जिनका शादी के कुछ दिन बाद तलाक हो गया था। इस लिस्ट में रेखा से लेकर कई बॉलीवुड स्टार्स का नाम शामिल है।
Kalki Koechlin-Anurag Kashyap
अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन
बॉलीवुड में रिश्तों का जुड़ना-टूटना आम बात है। कल्कि कोचलिन ये हैं वो एक्ट्रेस जिन्होंने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप से साल 2011 में शादी की थी। लेकिन इन दोनों की शादी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई और साल 2013 में दोनों अलग हो गए।
अनुराग कस्यप कल्कि को 2009 में डेट कर रहे थे, उससे पहले अनुराग अपनी पहली पत्नी आरती बजाज को तलाक दे चुके थे. दो साल की डेटिंग के बाद अनुराग और कल्कि ने 2011 में शादी कर ली थी।
कल्कि अनुराग से 14 साल छोटी थीं. जब उनकी शादी हुयी तो उनकी ऐज मात्र 25 साल थी और अनुराग की उम्र 39 साल थी हालांकि, शादी के कुछ सालों के भीतर ही यानी 2013 में आपसी मतभेद के चलते कल्कि और अनुराग अलग रहने लगे थे. वहीं, साल 2015 में इन्होंने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया था. इस तरह ना सिर्फ इनकी शादी बल्कि चार साल में ही तलाक भी काफी चौंकाने वाला था।
Kishore Kumar and Yogita Bali
photo source: bollywoodlife.com
किशोर कुमार और योगिता बाली
बॉलीवुड हिंदी फिल्म जगत के सबसे सफल गायकों में से एक थे, वे एक बहुत प्रसिद्ध व्यक्ति हैं। लेकिन क्या आपको पता है फिल्मों के साथ ही किशोर कुमार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहते है किशोर दा असल में एक नहीं 4 शादी की थी.
किशोर कुमार की पहली शादी 1950 में रुमा गुहा, के साथ हुयी थी. दूसरी शादी मधुबाला, तीसरी शादी योगिता बाली और चौथी शादी लीला चंदावरकर से हुई थी.
Rakhi Sawant and Ritesh
टूट गया राखी सावंत और रितेश का रिश्ता
रितेश और राखी सावंत बॉलीवुड के साथ बिग्ग बॉस सीजन 15 शो में बहुत प्रचलित थे, उनके खट्टे मीठे रिश्ते को सबने बिग्ग बॉस पर देखा था। बिग्ग बॉस देखने वाले उसेर्स ने पहले ही रिव्यु दे चुके थे की बिग्ग बॉस के बाद टूट जाएगी शादी पर आपको पता है असल कहानी क्या थी चलिए मैं आपको बताता हूँ.
असल में बिग्ग बॉस में राखी सावंत ने अपने पति रितेश से जुदा होने का फैसला लिया है. ऐसा वे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए राखी ने रितेश के साथ अपना रिश्ता टूटने की खबर अपने फैंस को दी थी. और ये पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो गयी।
उन्होंने क्या लिखा था अपने पोस्ट में यहाँ से देखिये
कैमरे के सामने रितेश के रिश्ते को लेकर फूट-फूट कर रोईं
राखी सावंत (Rakhi Sawant) के कुछ वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह रोते हुए अपने टूटे रिश्ते की जिम्मेदार खुद को बता रही हैं. दरअसल जब वो कही जा रही थी तोह बिल्ली ने रास्ता काट दिया था और ये देख कर वो दर गयी थी।
राखी सावंत (Rakhi Sawant) के कुछ लेटेस्ट वीडियो यहाँ से देखिये