Boycott Vikram Vedha: 'बेटे का नाम राम नहीं रख सकता...' सैफ अली खान का ये वीडियो देख गुस्से हो गए दर्शक
Boycott Vikram Vedha: 'बेटे का नाम राम नहीं रख सकता...' सैफ अली खान का ये वीडियो देख गुस्से हो गए दर्शक
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' रिलीज होने वाली है। पर ऐसा लगता हैं कि रिलीज होने से पहले ही यूजर्स बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं। इससे पहले सोशल मीडिया पर इसको लेकर विरोध शुरू हो चुका है। ट्विटर पर 'बायकॉट विक्रम वेधा' ट्रेंड हो रहा है।
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान 'विक्रम वेधा' के मुख्य पात्र है। और दोनो दिगज फिल्म स्टार है और इनकी फिल्म जो 30 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। पर अब 'Vikram vedha bycott'की सनसनी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो चुकी हैं। फिर भी रिलीज़ होने की संभावना जताई जा रही हैं। सोशल मीडिया पर एक बार फिर से गायत्री और पुष्कर के डायरेक्शन में बनी इस मूवी का विरोध फिर से शुरू हो गया है।
आखिर क्यों हो रहा है Vikram vedha Boycott
इसके पीछे एक बड़ी वजह ये है कि ये साउथ में एक इसी नाम से बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है। साउथ वाली मूवी में एक्टर विजय सेतुपति और आर माधवन ने जबरदस्त एक्टिंग की थी। अब लोगों का कहना है कि वो ये धांसू मूवी पहले ही देख चुके हैं तो अब इस पर अपना पैसा क्यों बर्बाद करें! लोगों ने ऋतिक-सैफ की फिल्म को 'चीप कॉपी पेस्ट' तक कह डाला है। और इसी सब को ले कर यूजर्स ने ये फैसला किया है की इसे boycott किया जाना चाहिए।
विक्रम वेधा के बायकॉट की मांग हुई तेज
पर अचानक सोशल साइट्स पर सैफ और करीना का एक पुराना वीडियो (Saif Ali Khan Old Video) वो अभी बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक तरफ सैफ कह रहे हैं कि वो राम के नाम पर अपने बेटे का नाम नहीं रख सकते। वहीं, करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने बेटे तैमूर का नाम लेते हुए मुगल शासकों की तारीफ करती दिखाई दे रही हैं।
अब सैफ के पुराने वीडियो ने मचाया हंगामा इसको देखकर यूजर्स आग बबूला हो गए और अपना गुस्सा जाहिर 'Vikram vedha' फिल्म को Boycott कर के कर रहे हैं।
अब देखना ये हैं की ये कितना सफल होता हैं क्या वाकई में विक्रम वेधा फिल्म बॉयकॉट हो जायेगी या सच में इस फिल्म में दम हैं। आपका विचार क्या हैं क्या आप चाहते हैं ये फिल्म बॉयकॉट हो कमेंट में जरूर बताएं । आपका विचार हमारे लिए बहुत कुछ सीखा सकता हैं।
अगर आपने इस फिल्म की टेलर नही देखी हैं तो इस लिंक के माध्यम से आप इस फिल्म का टेलर देख सकते हैं। और आपको क्या लगता हैं की कितना चांसेज हैं बॉयकॉट होने की कमेंट में जरूर बताएं।