5 Best Profitable Business Ideas For 2023 | Business Idea India In Hindi

5 Best Profitable Business Ideas For 2023 | Business Idea India In Hindi 


Business Ideas in Hindi

हेल्लो  दोस्तो आज के इस  आर्टिकल में मैं आपको 5 Best Profitable Business Ideas 2023, के बारे में बात करने वाला हूं जिसकी  शुरुआत  घर बैठे Low Investment (कम निवेश) से कर सकते हैं। अगर आप ये पोस्ट को 2022 में देख रहे हैं और आप खोज रहे है Business Ideas 2022 in Hindi की खोज में हैं तो भी आप इस आर्टिकल के लिए Eligible हैं। 

मित्रों आप भी जॉब से अब परेशान हो चुके हैं, आप अपने समय के मालिक बनना चाहते हैं। क्या आप भी Startup Business करने की सोच रहे है  लेकिन कन्फ्यूज्ड है इतने सारे Online Business Ideas in Hindi के बीच में सही बिज़नेस आईडिया का चयन कर पाना कठिन हो जाता हैं की 2023 में कौन सा बिज़नेस करे। 


खुद के business में आपको वह करने का मौका मिलता है जिससे आप वास्तव में प्यार करते हैं, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको अधिक पैसा कमाने का मौका मिलता है। इसमें जॉब की तरह फिक्स्ड सैलरी जैसी कोई सुविधा नहीं होती हैं.


तो चलिए मैं आपको बताता हूँ 5 Best Business Ideas जो लम्बे समय तक के लिए लोकप्रिय रहेगा और आप इसे शुरू करते है तो आपके लिए बहुत जाएदा Benifical भी हो सकता हैं। 


5 Best Low-Investment Business Ideas In Hindi 2022-23

यदि Low Investment वाले बिज़नेस आईडिया के बारे में सोचने के लिए जिन्हें आप आज के आज  शुरू कर सकते हैं, लेकिन बस आपको अपनी ताकत, कौशल, संपत्ति और Business Strategy का आकलन करने की आवश्यकता है। एक बार जब आप इनका पता लगा लेते हैं, तो आपके पास एक दिशा होगी जिसके आधार पर आप सही निर्णय ले सकते हैं। 


मित्रों यहां पर हमने 5  बिजनेस विचारो के बारे में बताया है, जिनको आप Business Ideas in Hindi in India करने के बारे में सोच सकते हैं।







1. Home-Made Food

Corona Virus (Covid) वर्षों में, जैविक खाद्य पदार्थों की लोकप्रियता में तेजी से वृद्धि हुई है क्योंकि अधिक से अधिक लोग एक स्वस्थ जीवन शैली का चयन कर रहे हैं। ये लोग उच्च गुणवत्ता वाले जैविक उत्पादों के लिए मुँह मांगे कीमत देने को  तैयार हैं।      

घर पर बने खाद्य उत्पाद आपके घरेलू व्यवसाय में बदलने का एक शानदार तरीका है होममेड फ़ूड बनाना बहुत आसान है, जैसे की Organic Food Store, Cake Shop business idea, Coffee Shop startup business ideas आदि काफी लोकप्रिय है। ऐसे आप भी Organic Gradient Home-made food  products बनाते है तो ये बिज़नेस Offline Market के साथ-साथ आप Online Business For Women भी Grow कर सकते हैं. और अच्छे प्रॉफिटेबल बिज़नेस बना सकते हैं. 

यह एक अद्भुत विचार है कि आप अपने शौक को एक लाभदायक, घर-आधारित फ़ूड प्रोडक्ट्स  बनाने वाले व्यवसाय में बदलने पर विचार कर सकते हैं। इस बिज़नेस में आपके Target audience जॉब वर्कर्स रहने वाले हैं जिसके पास समय नही होता खाना बनाने और खाने का तो वे ऑनलाइन फ़ूड आर्डर करते हैं. लेकिन वे कही न कही घर जैसी सवाद मिस करते हैं. 




2. Dropshipping

[Sell without inventory] [Explore products from emerging locations to earn money]


ड्रॉपशीपिंग एक Fullfilment Model  है जहां एक third party supplier आपकी ओर से ग्राहकों को इन्वेंट्री  स्टोर (inventory store) और शिप करता है। आपको बस बिक्री करने और अपने Supplier को ऑर्डर देने की आवश्यकता होती है इसमें आपको उत्पादों को खुद सँभालने की आवश्यकता नहीं होती हैं.

इसलिए, ड्रापशीपिंग इन्वेंट्री को रखे  बिना बेचने की बहुत परिभाषा है - What is Dropshipping Business in Hindi? 

Inventory business dropshipping को Phycial Products  बेचने वाले लगभग किसी भी व्यवसाय को चलने का तरीका, कम निवेश वाला व्यवसाय dropshipping कहलाता है 

 

How Do I Become a Dropshipper?

अपने निवेश को और कम करने के लिए, आप एक या एक से अधिक supplier के प्रोडक्ट्स  को अपने ऑनलाइन स्टोर (Online Store ) में एक थीम (Website Theme ) के माध्यम से बेस्ट dropshipping website in India का निर्माण कर सकते है, जो एक विशिष्ट उभरती जगह पर केंद्रित होगा. 

इसमें आपको कॉम्पिटिटर बहुत से देखने को मिलेंगे लेकिन आपको डरने की जरूरत नहीं हैं क्युकी आपको focus अपने प्रोडक्ट्स Research पर करना है, साथ ही साथ अपने कॉम्पिटिटर के एक्टिविटी फॉलो करते रहना है. इससे आपके बिज़नेस के लिए बहुत benificial है। 



Best Dropshipping Products to Sell in 2023

जब आप ड्रॉपशीपिंग व्यावसायिक विचारों पर विचार कर रहे हों, तो Low competition और high search Volume मात्रा वाले Niche  ढूंढना आपके बिज़नेस के लिए सही है। या, आप ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स की सवारी कर सकते हैं और ऐसे उत्पादों के लिए जा सकते हैं जो एक निश्चित अवधि के लिए हॉट केक की तरह बिकते हैं। 



तो चलिए कुछ उदहारण हमारे पास हैं जिसे आप अपने ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस की शुरुआत कर पाएंगे 


The most profitable dropshipping niches for 2022

  1. Health and personal care products
  2. Tools and home improvement products
  3. Office products
  4. Home and Kitchen Products
  5. Gaming
  6. Health and beauty products.
  7. Baby Products
  8. Clothing
  9. Women's Clothing
  10. Car Accessories
  11. Home and Bedroom

यदि आप ऊपर के लोकप्रिय निचे में रुचि नहीं रखते हैं, तो आप हमेशा अन्य Niches वाले  प्रोडक्ट्स पर शोध कर सकते हैं। यहां कुछ Google Trend  गई हैं जो आपको सर्वश्रेष्ठ खोजने में मदद करेंगी



3. Sell Your Service 

अगर आपके पास कोई स्किल्स हैं जो आपको दुसरो से अलग करता हैं या कुछ ऐसा स्किल्स जिस में आप एक्सपर्ट हो, स्किल्स आपके कुछ भी हो सकते हैं जैसे की Graphic Designer, Video Editor, Content Creator, Digital marketing experts, फाइनेंस एडवाइज, GST advisory services, Web development service आदि सर्विस को आप ऑनलाइन सेल कर सकते है
.
सभी व्यक्ति के अलग-अलग स्किल्स हो सकते हैं शायद इसमें आपकी रूचि न हो पर हर व्यक्ति में कुछ न कुछ स्किल्स जरूर होता हैं। बस उसे आपको परखना है और फिर आप अपने Journey की शुरुआत कर सकते हैं। 

मैं मान कर चलता हूँ आपमें स्किल्स है पर अब क्या ?

Sell Your Service Online


अब आप एक फ्रीलांस या सेवा व्यवसाय शुरू कर  सकते हैं, लेकिन पहले ग्राहकों को ढूंढना और विश्वसनीयता हासिल करना मुश्किल हो सकता है-खासकर जब आप इस फील्ड में नौसिखये हों। 

सच्चाई यह है कि किसी भी सेवा-आधारित व्यवसाय का सबसे कठिन हिस्सा संभावित ग्राहकों का एक विश्वसनीय स्रोत खोजना है, जिन्हें आपके समाधान की आवश्यकता है।


4 Freelance (Knowledge Work)

अगर आप भी स्वतंत्र रूप से घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो यह आपके लिए एक सही विकल्प है क्युकी फ्रीलांसर की तौर पर आप घर बैठे अपने समय अनुसार काम कर के पैसे कमा पाएंगे।

आपके पसंदीदा Youtube creators भी freelancer को हो ढूंढ़ते है, अपने वीडियो एडिटिंग, कंटेंट राइटिंग, thumbnail maker, आदि जैसी कामो के लिए यहाँ तक की जितने वेबसाइट और वीडियो प्लेटफार्म है सभी अपने काम freelancer से करवाते हैं। इससे आप अंदाजा लगा पा रहे होंगे की ये कितने बड़ी market हैं। 

निचे मैंने आपको विस्तार से बताया हुआ है की कैसे फ्रीलांसर बने और किन किन वेबसाइट का उपयोग  करके सफल freelancer बन कर लाखो रूपये महीने का कमा सकते हैं 


फ्रीलांसर कैसे बनें – Freelancer kaise bane

फ्रीलांसर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी काम को करने व उसकी पूरी जानकारी होना अति आवशयक हैं । जैसे आप Graphic Designing के लिए काम करना चाहते हैं और सोचते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी Company , Website , Youtube और Social Media के लिए  ग्राफ़िक डिज़ाइन का काम आपसे कराएं।

तो उसके लिए आपको बढ़िया ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनना होगा, उसके बाद आपको निर्धारित समय का पालन करना होगा, और आपने जो समय लिया है उस समय में क्लाइंट को बना कर दे ताकि वो आपकी सर्विस से खुश होकर फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर आपके लिए बढ़िया रिव्यु दे। और उसी रिव्यु की मदद से आप बहुत से प्रोजेक्ट भी मिल सकता है। 

उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की फ्रीलांसर कैसे बने फिर भी ये जरुरी वेबसाइट आपके काम की है इसे चेकआउट जरूर करे 



Fiverr आपको ग्राफिक डिज़ाइन, डिजिटल मार्केटिंग, राइटिंग, ट्रांसलेशन, प्रोग्रामिंग आदि में अपना व्यवसाय (और पोर्टफोलियो) बनाने में मदद करता है। अपनी सेवा ऑनलाइन बेचें और पूरे समय घर से काम करें!




FlexJobs आपको यहाँ टेलीकम्यूटिंग, पार्ट टाइम, फ्रीलान्स और कॉन्ट्रैक्ट वर्क मिल जायेंगे 50 categories के साथ जहाँ आप घर बैठे पैसे कमा पाएंगे 


Freelancer क्रिएटिव को वेबसाइट और ऐप डेवलपमेंट, ब्रांड डिज़ाइन और डिजिटल मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में नौकरी खोजने देता है।


Upwork एक ऑनलाइन कार्यस्थल है जहां आप अपनी सेवाओं को बड़े और छोटे व्यवसायों से जोड़ सकते हैं। writing & research, डिजाइनरों, परियोजना प्रबंधकों, सोशल मीडिया विशेषज्ञों और बहुत कुछ के लिए एक लोकप्रिय स्थान।



सफल फ्रीलांसर कैसे बनें – Video By Technical sadrul





Top 5 Freelancing website in India

  • Fiver
  • Flexjobs
  • Freelancer
  • Upwork
  • Dream Starts
  • Guru
  • Design Hill
  • Toptal
  • SimplyHired

5 Become a Creator

आप आश्चर्य है कि क्रिएटर्स  कैसे बनें?  जिसे न केवल पैसे दिए जाता है  बल्कि अच्छी तरह से भुगतान किया जाता है?

खैर, खुशखबरी है मेरे दोस्त, आप सही जगह पर हैं!

Creators , चाहे फ्रीलांस हो या इन-हाउस, उच्च मांग में हैं। और उस मांग के धीमा होने के कोई संकेत नहीं हैं। यदि आप सच में क्रिएटर बनना चाहते है तो इसमें बहुत से रास्ते मिल सकते है। 

जैसे की Youtube Creators, Instagram Creators, Social media Influencer आदि, आप सभी प्लेटफार्म का चयन कर के किसी एक विषय पड़ वीडियो या कंटेंट के जरिये आप अपने स्किल्स की मदद से लोगो को सही सूचना दे कर आप भी Creator बन सकते हैं। 
 

जब आप उच्च स्थान पर होंगे तो आपको पैसे कमाने के बहुत से नए नए रस्ते भी मिलते जायेंगे जैसे की आपको Brand Collabration मिलेगा, sponsorship मिलेगा, किसी वस्तु का Unboxing करने को मिलेगा अदि  जैसी सभी रास्तो से पैसे कमा सकते हैं। 

आपके प्लेटफार्म अलग अलग हो सकते है परंतु पैसे के तरिके यही होने वाले हैं। 99% लोग सर्वप्रथम YouTuber बनने का सपने ले कर यूट्यूब चैनल बना लेते है और वहाँ से अपने सपने को अंजाम देते हैं। 








Next Post Previous Post
>