16+ Best Personal Finance Sub Niches 2022-23

Best Personal Finance Sub Niches 2022



 Best Personal Finance Sub Niches -
हेल्लो  फ्यूचर ब्लॉगर कैसे हो आप उम्मीद हैं आप अच्छे होंगे।

और टेंशन मत लीजिये आप भी एक न एक दिन ब्लॉगर जरूर बनेंगे। दोस्तों हमेशा हमारे दिमाग ये यही ख्याल आता हैं Finance sector में 2022 में ब्लॉग अगर स्टार्ट करते हैं तो किस niches के साथ करे।


तो चलिए दोस्तों आज मै आपको फाइनेंस से जुड़े माइक्रो नीचेस ब्लॉग आईडिया शेयर करने वाला हूँ। जिसे आप फॉलो कर के आप भी सब की तरह Niche finance पर ब्लॉगर बन सकते हैं. और अंत में मैं आपको Pro Tips शेयर करूंगा जिस पर आप ध्यान दे सकते हैं. इसे सिर्फ नॉलेज के लिए समझे।

यदि आप सबसे अधिक लाभदायक Personal Finance Sub niches की तलाश कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं।

Micro Niche Blog Ideas in Hindi - आप सभी को पता है ब्लॉग्गिंग करने के लिए एक Profitable केटेगरी चुनना बहुत मुश्किल है. लेकिन पैसा वहीं है जहां competition अधिक है। इसलिए हमें कम समय में सफलता पाने के लिए micro niches की कुछ टॉपिक है जो मै आपको बताने वाला हूँ।

जिससे आप भी ब्लॉगर बन सकते हैं और अपने सपने को सच कर सकते हैं। 

आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बताता चलु ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको कुछ विशेष tailent की जरूरत नहीं होती हैं. ना ही आपको लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप खरीदने की जरूरत होती हैं। अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो आप उससे शुरुआत कर सकते हैं।

अगर आपके पास लैपटॉप हैं, तब तो उससे बड़ी ख़ुशी की बात कुछ नहीं होगी। Blogging कि शुरुआत करने सें पहले कुछ बेसिक स्किल्स और अपने इंट्रेस्ट को देख कर ब्लॉग स्टार्ट करे ये आपको लम्बे समय तक काम करने मे मदद करेगा।

आईये थोड़ा सा इस पर भी प्रकाश डाले 


ब्लॉग्गिंग क्या है ? (What Is Blogging)

ब्लॉग्गिंग(blogging ) एक माध्यम है जिसे आप आर्टिकल लिख कर इंटरनेट के जरिये किसी भी कोने मे अपने ब्लॉग पोस्ट को दिखा सकते हैं। जब आप Google पर कोई भी चीज़ सर्च करते है और जो भी सर्च रिजल्ट हमें दिखाई जाती हैं वो किसी वेबसाइट के द्वारा लिखा गया ब्लॉग पोस्ट हैं। आप अभी जिसे पढ़ रहे हैं ये भी एक ब्लॉग पोस्ट हैं।


ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ( Blog Kaise Shure Kare)

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको एक ब्लॉग वेबसाइट बनना होता हैं. आप फ्री में भी वेबसाइट बना सकते हैं अगर आप Beginner हैं  तो आप Blogger.com पड़  फ्री में वेबसाइट(website) बना सकते हैं। और वहाँ पर आप यूनिक(unique) ब्लॉग पोस्ट लिख कर गूगल पर अपने पोस्ट को रैंक करा सकते हैं। जैसेकि हमारे आज के इस ब्लॉग पोस्ट का टॉपिक हैं Best Personal Finance Sub Niches 2022-23.


16+ Best Personal Finance Sub Niches

  1. Personal Finance for beginners
  2. Credit Card
  3. Make money online
  4. Budgeting in Finance
  5. Budgeting in मैनेजमेंट
  6. Savings as student
  7. Money management
  8. Startup ideas.
  9. Banking advises
  10. Investing
  11. Trading
  12. Job
  13. Stocks 
  14. Loans
  15. Insurance plan
  16. Cryptocurrency

तो, आपको ब्लॉग स्टार्ट  करने के लिए यहां 16+ Personal Finance Blog Niche Ideas दिया गया हैं। आप बस इन sub -niches  के आधार पर एक ब्लॉग की शुरुआत आज से ही कर  सकते हैं और ब्लॉग के साथ पैसे कमाने के लिए अपने चुने हुए माइक्रो-niche  से संबंधित सभी प्रश्नों को कवर कर सकते हैं।

चलिए इन सभी फाइनेंस sub niches औऱ idea को संक्षिप्त मे समझें।


1 Personal Finance for beginners 

हम सभी इस इंटरनेट कि दुनिया सें परिचित हैँ औऱ ऐसे मे लोग इससे सम्बंधित प्रश्नों का उत्तर Google पर खोजते है. जैसे की "How do I learn basic personal finance?" "How do I start my own personal finance?" "How do I stop being struggling financially?" आदि..  इसलिए अगर आपको इसकी समझ हैं औऱ आप confident है की पर्सनल फाइनेंस को आप बखूबी निभा सकते हैं औऱ सही नॉलेज दे सकते हैं तो आप इसके साथ जा सकते है।

2 Credit Card

आज के समय मे क्रेडिट कार्ड हर कोई यूज़ करता है। औऱ इसके ऊपर भी आपको बहुत सारे माइक्रो Niche Blog वेबसाइट भी देखने को मिल जायेंगे लोगो को भी क्रेडिट कार्ड सें सम्बंधित छोटी सें छोटी नॉलेज पढ़ना पसंद करते हैं। ऐसे मे आप डेडिकेटेड sub Niches पर अपना blog वेबसाइट बना सकते हैं।
अक्सर लोग "credit card types visa, mastercard, american express" "What is a credit cards used for?" "Which credit card is most easy to get?" इस तरह के evergreen topic google पर search होते रहते हैं।


3 Make money online

Make money online आपने भी सर्च किया होगा औऱ आपको भी बहुत सारे ideas मिले होंगे. ऐसे मे आप भी इस blog niches के साथ  blog website बना सकते हैं। औऱ इसमें सच मे बहुत Potential हैं। लोगो को भी इससे सम्बंधित earning स्रोत के idea जानने की इच्छा होती हैं. कुछ ऐसे topic है जिस पर आप डेडिकेटेड blog वेबसाइट बना कर काम कर सकते हैं।

  • How to start dropshipping?
  • Make money with affiliate marketing
  • How to Start a YouTubeayoutube channel?
  • How to Start a Blog?
  • How can I make real money online?
  • Which is the best online money-making site?

ये कुछ ऐसे example हैं जो evergreen हैं अक्सर ऐसे question google पर search होते रहते हैं।


4 Budgeting in Finance

Budgeting फाइनेंस niche के लिए बहुत ही जाएदा sutaible हैं. पर इसमें आपको कम्पटीशन भी जाएदा मिलेगा। आप budget के छोटे छोटे topic सें शुरुआत कर सकते हैं। औऱ साथ ही साथ आपने YouTube Channel पर भी इसके रिलेटेड videos बनाते हैं तो आपको वहाँ सें भी ट्रैफिक मिलेगा औऱ आप दोनों तरफ monetization सें पैसे कमा पाएंगे।

5 Budgeting in Management

Budgeting management मे आप बजट के पुरे topic को कवर कर सकते हैं। जैसे की बजट को कैसे मैनेज करे? बजट क्या हैं? बजट कितने प्रकार के होते हैं? What is the concept of budgeting in management? इस तरह के topic पर आप blog start कर सकते हैं। साथ ही साथ youtube चैनल भी बना सकते हैं।

6 Savings as Student

इस माइक्रो Niches पर आप पूरी डेडिकेटेड money saving ideas for student पड़ अपना blog बना सकते हैं। सारे स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ साथ पार्ट टाइम जॉब करते हैं. औऱ वे money saving को लेकर बहुत ही जाएदा concerned रहते हैं। ऐसे मे आपको इसकी पूरी नॉलेज है औऱ आप कॉंफिडेंट है की मे ये काम बखूबी कर सकता हूँ तो आप इस पर डेडिकेटेड आर्टिकल लिख सकते हैं साथ ही साथ YouTube चैनल भी बना सकते हैं। वो भी earning source हैं।

Money Management

Money management बहुत ही प्रॉफिटेबल नीचेस है. यहाँ आपको पैसे कमाने के बहुत से Opportunity हैं जिस पर आप Blog website बना कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं. लेकिन ये एक High Competitive Niches हैं।  इसके लिए आपको हार्ड वर्क और फाइनेंस के इस Sub Niches "Money management"  पर Proper knowledge होना बहुत जरुरी हैं। अगर आप चाहे तो Youtube channel स्टार्ट कर सकते हैं. क्युकी Users बहुत हैं और ऐसे नीचेस पर यूट्यूब चैनल और क्रिएटर बहुत कम हैं 

8 Startup Ideas

आज के इस दौर में हर कोई स्टार्टअप की सोचता है चाहे स्टूडेंट हो या फिर  Unemployment Person सभी को Self-employee बनना जाएदा पसंद हैं। सभी के पास कुछ न कुछ बुसिनेस आईडिया जरूर होता हैं पर बात यहाँ बिज़नेस की होती हैं तो उन्हें अच्छे गाइड की जरूरत होती हैं. वो Opportunity आपके पास हो सकती अगर आपको इसकी बेहतर नॉलेज हैं तो आप इस माइक्रो नीचेस पर अपना ब्लॉग क्रिएट कर सकते हैं. 
इसमें आपको बिज़नेस और स्टार्टअप सम्बंधित सारी जानकारी होना बहुत जरुरी है और इस नीचेस पर काम कर  के आप पैसे भी जायदा बना सकते हैं।  


Banking Advises

दुनिया भर के लोग अपने बैंक बैलेंस को बढ़ाने, पैसे बचाने और ब्याज कमाने के तरीके सीखने में रुचि रखते हैं। इसलिए, यदि आप इस प्रकार की माइक्रो- Niche बैंकिंग एडवाइस Topic 2022 पर आप लोगो की मदद कर सकते हैं इसलिए अगर आप इसमें रूचि रखते हैं, तो बैंकिंग सलाहकार के रूप में एक ब्लॉगर बनना आपके लिए सबसे बड़ा ब्लॉगिंग विचार है।



इसमें आपको प्रतिस्पर्धा मध्यम से उच्च तक है लेकिन बहुत सारे ऐसे प्रश्न हैं जिन्हें आप ब्लॉग या अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बहुत सरे लोगो की समस्या का निवारण कर सकते है आप चाहे तो Evergreen topic से इसकी शुरुआत कर सकते हैं। 





10 Investing

Investing सबसे अच्छा Finance Niches में से एक है लेकिन आप ये भी  जानते हैं की इसमें आपको पर्तिस्पर्धा मिलेगा और सायद आप जल्दी पैसे नहीं कमा पाएंगे जितना जल्दी आप चाहते हैं लेकिन जब आपने इस इसका  मन लिया हैं तो आप यूट्यूब चैनल भी बना लीजिये और वहाँ से आपको Organic Traffice मिलेगा जिससे आप पैसे भी बहुत जाएदा कमा पाएंगे क्योकि इसकी Search volume 200000 से भी जाएदा हैं और इसकी CPC rate $6.85 डॉलर है। 




11 Trading

ट्रेडिंग एक ऐसा topic है जहां आपको अत्यधिक ट्रैफिक मिलेगा लेकिन यहां आपको बहुत प्रतिस्पर्धा भी देखने मिलेगा

ट्रेडिंग पर एक ब्लॉग अच्छा earning कर सकता है लेकिन मेरा सुझाव है कि आप शुरुआत मे इसके छोटे विषयों के साथ जाएं और वे उस विषय से संबंधित सभी पहलुओं को कवर करें। 

यदि आप एक ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं, तो यह सफलता का रहस्य है। हालाँकि, यदि आपको इस विषय की पर्याप्त समझ है और आप YouTube वीडियो बना कर organic traffic अपने blog website पड़ लाने में सक्षम होंगे, तो आप blog के साथ साथ youtube सें भी पैसे कमा पाएंगे। अगर आपको इसकी सोच समझ है तो आप इस niche के साथ जा सकते है।

12 Jobs

जॉब्स पर एक ब्लॉग आज सामान्य है और इस जगह पर बहुत सारे ब्लॉग हैं। मेरा सुझाव है कि यदि आप अपने ब्लॉग में daily content उपलोड की क्षमता रखते हैं तो इस niche के साथ जाएं।

यदि आप जॉब अपडेट ब्लॉग के बारे में सोच रहे हैं तो प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक है लेकिन यदि आप एक नया ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो आप एक नैनो niche पर एक ब्लॉग बना सकते हैं जिसका मतलब है कि आप एक ऐसा जॉब blog वेबसाइट बनाये जिसमें सभी पहलुओं को शामिल किया गया हो अच्छी नौकरी पाने के लिए। क्युकी ये बात आपको भी पता है की अच्छे जॉब हर किसी को नहीं मिलती है औऱ इसके आड़ मे लोग fraud करते हैं तो आपको लोगो के प्रॉब्लम को साल्व्ड करना है अच्छे जॉब पोस्ट कर कर आओ चाहे तो इंटरव्यू tips जैसी artical भी शेयर कर सकते हैं।

आप अपने users को समझा सकते हैं कि कैसे जॉब पाने के लिए अध्ययन करें, कैसे इंटरव्यू crack करे, कैसे अपने resume को प्रोफेशनल बनाये, कैसे अच्छी कंपनी का चयन करे? आदि विषय कवर कर सकते है।

13 Stocks

अगर आपको शेयर बाजार की अच्छी समझ है आपने खुद अपने एनालिसिस सें पैसे कमाए है तो stock पर एक ब्लॉग बनाने का सोच सकते है। इसमें मे एक औऱ सुझाव देना चाहूंगा आप इसके विषय मे आप youtube channel के साथ साथ टेलीग्राम ग्रुप बनाये औऱ वहाँ आप अपने exprience को शेयर करें ताकि इंगेजमेन्ट आपके पास हो ताकि organiclly traffice आपको मिले। 

यदि आप stock ब्लॉग के बारे में सोच रहे हैं तो प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक है लेकिन पैसे भी आपकी सोच सें भी जाएदा है। ये एक evergreen micro niche है। आप इसकी शुरुआत कर सकते है.

14 Loans

अगर आपको loans के बारे मे जायदा समझ है आपको लगता है आप इस विषय मे बेहतर सलाह दे सकते है तो आप इस niche के साथ आप अपना blog बना सकते है।

इसमें आपको प्रतिस्पर्धा भी बहुत मिलेगा औऱ इसके साथ ही पैसे भी बहुत मिलेंगे। शुरुआत मे आपको evergreen content पोस्ट कर सकते है। loans मे आप bahut सें micro topic मिल जायेंगे अगर आप अच्छे सें रिसर्च करते है औऱ इसकी समझ है तो आप उसमे बहुत जल्दी सफलता पाएंगे।

15 Insurance Plan 

Insurance plan niche में भी आपको सफलता मिल सकती हैं. प्रत्येक व्यक्ति की बीमा संबंधी ज़रूरतें और अपेक्षाएं दूसरों से अलग हैं. ऐसे में अगर आपको इस Niches की अधिक जानकारी है और बेहतर तरीके से लिख सकते है तो आप Insurance Plan के सभी टॉपिक कवर कर सकते है जिससे एक व्यक्ति की बिमा से जुड़ी सारी  इनफार्मेशन अपने ब्लॉग के माध्यम से उन तक पहुंचा सकते हैं 

लेकिन इसमें आपके प्रतिस्प्रधा भी आपको मिलेगा लेकिन डरने की बात नहीं हैं आप इसे पैसे बहुत जल्द बना सकते हैं बस आपको रेगुलर कंटनेट अपने ऑडियंस तक पहुंचने हैं।  

16 Cryptocurrency

क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल मुद्रा है जो ब्लॉकचैन अलगोरिथम का उपलोग करके बनायीं गयी है। इसके बारे मे बहुत सें कम लोगो को पता है औऱ बहुत है कम लोग इसका उपलोग करते है। ऐसे मे अगर आप चाहे तो इस नीचेस को चुन कर एक अच्छी blog वेबसाइट बना कर इसकी जानकारी दे सकते है।
जैसे की बिटकॉइन न्यूज़, cryptocurrency update, crypto news hindi, मेटावर्स क्या है, आदि पर इनफार्मेशन दे सकते है औऱ लोगो को जानने की इच्छा भी होती है पर सही दिशा वे चुन नहीं पाते है

अगर आप ऑथेंटिक कंटेंट के साथ उन तक इनफार्मेशन पंहुचा पाते है तो आपकी कमाई आपकी सोच सें उपर है। हलाकि इसमें कम्पटीशन अधिक है पर नाममुकिन नहीं। इसकी तोड़ भी है आप आर्गेनिक रैंक कर सकते है

अगर आप youtube चैनल इस niche पर बनाते है तो साथ है साथ टेलीग्राम जैसी एप्लीकेशन का उपलोग कर के जहाँ जायदा सें जाएदा ऑडिसेंस अपना समय व्यतित करते है  वहाँ सें आप आर्गेनिक ट्रैफिक की मदद सें पोस्ट भी रैंक करवा पाएंगे। शुरुआत मे आपको थोड़ी मेहनत लगन खुद पर विश्वास की जरूर होंगी।



PRO TIPS - How do I become a successful blogger


  हम सभी का सपना होता है  जो भी काम मे हम एफ्फोर्ट्स दे रहै है उससे हमें आउटपुट मिले मलतब की success मिले। जैसे की आप सोचते है की कैसे सक्सेसफुल ब्लॉगर बने?

चलिए कुछ ऐसे tips मैं आपसे शेयर करने वाला हूँ जिसे आपको blog start करने सें पहले ही इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • सबसे पहले एक डोमेन का चयन करे औऱ साथ ही एक अच्छे होस्टिंग ले जो आपके वेबसाइट के लिए सही हो।
  • आप hostinger का होस्टिंग ले सकते (Click Here )

  • अपने ब्लॉग को अपना बनाने के लिए एक साधारण theme चुनें।
  • वेबसाइट को user फ़्रैंडली बनाये।
  • अपना यूनिक़ आर्टिकल post कीजिये।
  • Keyword stuffing बिलकुल मत करें।
  • Seo friendly ( search engine optimization ) आर्टिकल लिखें।
  • जब आप आर्टिकल लिखें उसके रिलीटेड  keyword रिसर्च करे।
  • हमेशा याद रखे पोस्ट आपको यूनिक लिखना है।
  • QNA जैसी चीज़े का उपलोग अपने blog पोस्ट मे जरूर करें।

Next Post Previous Post
>