IGNOU Published June 2023 Exam Result Out -IGNOU Result Kaise Dekhe
IGNOU Published June 2023 Exam Result Out - IGNOU Result Kaise Dekhe
IGNOU Exam Result 2022 - IGNOU विश्वविद्यालय ने सत्र जून 2022 के लिए इग्नू टर्म-एंड परीक्षा परिणाम जारी किया है जो की जुलाई से सितंबर 2022 के महीने में आयोजित किया गया था। यहां, IGNOU के छात्र June 2022 Term end Examination परीक्षा के परिणाम (results) का पता लगा सकते हैं। इसमें IGNOU Term End Examination Result, Entrance Test Result, Open-mat, and Revaluation results आदि सभी समस्या का औऱ इससे जुड़ी जानकारी शामिल है।
IGNOU Result June 2023 - रिजल्ट चेक कैसे करें -
इग्नू टीईई जून 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है अगर आपने जून 2022 सें सितम्बर 2022 के महीने मे term end परीक्षा दिया है तो आप सभी किसी भी प्रोग्राम के इग्नू स्टूडेंट जून परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए ये सभी स्टेप फ़ॉलो करें.
How to check IGNOU result 2023
आप इस लेख में उल्लिखित चरणों का पालन करके इग्नू परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं।
- Step 1 : Visit the official website of IGNOU (सबसे पहले इग्नू के छात्र को इग्नू रिजल्ट के लिंक पड़ क्लिक करना )
- Go to the homepage of the IGNOU website (इग्नू की वेबसाइट के होमपेज पर जाएं)
- Click on the link that says "Result" ("परिणाम" कहने वाले लिंक पर क्लिक करें)
- Select the option to check your IGNOU result (अपना इग्नू रिजल्ट चेक करने के विकल्प का चयन करें)
- Step 2 : Fill in the required details (आवश्यक विवरण भरें)
- Enter your IGNOU ID (अपना इग्नू आईडी दर्ज करें)
- यहां आपको 10 अंको का enrollment number दर्ज करें
- Submit पड़ क्लिक करे अब आपका इग्नू परिणाम जून 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
ध्यान दे - आपके इग्नू परिणाम जो आपके स्क्रीन पर दिखाया गया है वो रिजल्ट डिजिटल फॉर्मेट का होगा, जिसे फाइनल रिजल्ट के रूप मे नहीं माना जायेगा।
IGNOU Exam Result Link - (यहां क्लिक करे )
यहां सें आप इग्नू रिजल्ट पेज पर आ जायेंगे बस आपको यहां अपने enrollment number (नामांकन नंबर ) दर्ज करना है औऱ सबमिट पर क्लिक करना है। आपको अपना रिजल्ट दिखाई देगा।
Revaluation Application Form For IGNOU TEE Result 2023
यह वह प्रक्रिया है जब स्टूडेंट्स किसी विषय के अंक (marks ) मे संदेह है या उन अंको सें खुश नहीं है तब वे इसके माध्यम सें marks मे गलती होने वाली अंक पर सही अंक प्राप्त कर सकता है।
- Revaluation Application Form - (यहां क्लिक करे )
- Revaluation Online Apply link - (Click Here )
FAQ
Is IGNOU 2022 result declared?
The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has declared the IGNOU Result 2023 for June Term End Examination (TEE) on its official website.
How can I check my IGNOU 2022 results?
1. Visit the official website of IGNOU
2. Go to the homepage of the IGNOU website
3. Click on the link that says "Result
4. Select the option to check your IGNOU result
5. Fill in the required details
6. Enter your enrollment number
7. Click on submit button
How to Check IGNOU Term End Result 2023?
Go to the official site of IGNOU, at ignou.ac.in.
What happens if you fail IGNOU assignment?
If any student failed to submit then he/she cannot attend the Term End Exam conducted by IGNOU University.