कम समय में एक Successful Blogger कैसे बने

 कम समय में एक Successful Blogger कैसे बने.



हैल्लो दोस्तों मैं हूँ आपका सलाहकार टेक्निकल सदरुल (technical sadrul ).  आज के इस आर्टिकल मे हम जानेगे की आप कम समय मे एक Sucessful Blogger कैसे बने. ब्लॉगर क्या है, ब्लॉगिंग कैसे करें, ब्लॉगर कैसे बने, ब्लॉगिंग क्या है, फ्री मे ब्लॉगिंग कैसे करें, औऱ तो औऱ ब्लॉग कैसे बनाये, ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाते है। सभी पर चर्चा करने वाले हैं। तो आप पूरा इस आर्टिकल के माध्यम से जान जायेंगे की एक Sucessful Blogger कैसे बन सकते है।




दोस्तों क्या आप भी ब्लॉगर बनना चाहते है, तो ऐसी क्या skills आपमें होनी चाहिए जिससे की आप बड़े असानी से अपने competitors को पीछे छोड़ आप sucessful blogger बन सकते है.

दोस्तों आप सभी एक बेहतर ब्लॉगर बनने की तमन्ना रखते होंगे लेकिन आपको सही गाइड नहीं मिल पायी होंगी जिससे आप आज तक sucessful blogger नहीं बन पाए होंगे या फिर आपने कम ज्ञान के कारणवश ब्लॉग कैसे बनाये ये बात आपको पता ही नही हुआ होगा. इसलिए आज तक आप इतने famous blogger नहीं बन सके।


लेकिन आप मायूस ना हो क्यूंकि आप सही जगह पर पधारे है जैसे हर दिन एक जैसा नहीं होता ठीक वैसे ही हर ब्लॉगर famous नहीं होता है। पर आप जरा सा भी दुःखी महसूस ना करें. क्यूंकि इसके बाद आप अपने ज़िन्दगी मे कुछ बहुत अच्छा करने वाले है  इतना मैं उम्मीद करता हूँ। औऱ अधिक guidance के लिए आप मेरे YouTube Channel को सब्सक्राइब कर सकते हैं। इससे आप एक बेहतर ब्लॉगर बन सकते है. औऱ अपने सपने को साकार कर सकते है। तो बिना इधर उधर की बात किये चलिए शुरू करते है.


Blog क्या होता है- (Blog Kya Hota Hain) 


Blog एक अंग्रेजी शब्द है जो की web ब्लॉग से लिया गया है. जिसकी शुरुआत 1998 मे हुयी थी. ये google द्वारा दी गयी फ्री service है जिसके जरिये कोई भी इंसान अपने बातों को इंटरनेट के जरिये पूरी दुनिया मे पहुंचा सकता है। ब्लॉग का प्रयोग लोग अपने बातों को इंटरनेट की मदद से शेयर करते है। औऱ लोग ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के बाद उनको problem का solution प्राप्त करते है।

ब्लॉग की एक खासियत ये है की जिस पर आप blog post लिखते है वे google औऱ इंटरनेट की मदद से हर वो इंसान तक पहुंच जाती है जो उसके बारे मे google पर search करता है. ब्लॉग का आकर वेबसाइट की तुलना मे छोटा होता है इसलिए ब्लॉग को डिजिटल डायरी भी कहते है। जो भी आप ब्लॉग पोस्ट अपने वेबसाइट पर लिखते है उसे content कहते है। औऱ इसे आप social media जैसे फेसबुक, ट्विटर, प्रिंटरेस्ट, qoura आदि पर शेयर कर सकते है। 

पुराने ज़माने मे लोग डायरी, पत्रिका मे अपने सुझाव लिखना पसंद करते थे औऱ सबको अख़बार औऱ मैगजीन के जरिये शेयर किया करते थे पर आज के दौर मे लोग कंप्यूटर, मोबाइल पर लिखना पसंद करते है औऱ तो औऱ इंटरनेट पर लिख कर बहुत से व्यक्ति पैसे कमाते है. आईये जानते है ब्लॉगिंग कैसे करते है.



ब्लॉगिंग कैसे करते है - Blogging Kaise Karte Hain 



Blog एक वेबसाइट की तरह होता है जिसे आप फ्री मे बना सकते है। औऱ blogger के माध्यम से फ्री मे ब्लॉगिंग कर सकते है। इसे बनाने मे आपको कोई पैसे देने नहीं होते है ये बिल्कुल फ्री होता है। यहां आपको होस्टिंग का दिक्कत नहीं होता है। Google द्वारा बनाया गया वेबसाइट blogger.com पर आप ये सभी बड़े आसानी से कर पाते है। जैसे blogger, Wordpress, tumblr, wix आदि जैसी वेबसाइट है जिसका आप चयन कर सकते है औऱ कोई भी इंसान बड़े ही असानी से वेबसाइट बना सकता है।


Blog वेबसाइट किसी एक व्यक्ति या एक team के द्वारा चलाया जा सकता है। ब्लॉग पूरी दुनिया मे लोकप्रिय है शुरुआत के दिनों मे इसे आप मुफ्त मे बनाया जा सकता है औऱ जब अच्छे पैसे की शुरुआत हो जाये तब आप इसे अपने जरुरत के हिसाब से वेबसाइट मे changes कर सकते है. क्युकी मुफ्त ब्लॉग मे सभी प्रकार की विशेषता नहीं पाया जाता है औऱ आप भी ब्लॉग पोस्ट लिख कर पैसे कमा सकते है. ये एक बहुत सही passive income source होता है। जिसको करने के बाद आपको सिर्फ लाभ होता है। 

एक Successful Blogger कैसे बने.

How to become a Sucessful blogger in Hindi?
अगर आप ब्लॉगर की दुनिया मे इंटरनेट के माध्यम से popular blogger बनना चाहते है तो blogging को काम के नज़रिये से बिल्कुल भी मत देखिये, क्यूंकि एक समय पर आप इस पर फोकस नहीं कर पाते है औऱ ब्लॉग के लिए artical लिखना भी आपको काम की तरह लगेगा औऱ आप सटीकता पूर्वक SEO Friendly Artical नहीं लिख पायेंगे। Blogging के लिए आपको 100% देना बहुत जरुरी होता है। इसलिए अक्सर ब्लॉगर फैलीयर होते है। जो आपको शुरूआती दौर मे नहीं करना है.


अब सवाल ये आता है की कौन एक सफल ब्लॉगर बन सकता है. पर इसका जवाब बड़ा ही आसान है जो इंसान पूरी लगन करी मेहनत पुरे passion के साथ करेगा जो अपना समय औऱ अपना skills दोनों ही एक ब्लॉग लिखने पर फोकस करेगा, वे बहाना बनाने के बजाय रोज ब्लॉग को पोस्ट करेगा ब्लॉग वेबसाइट पर काम करेगा उस पर आने वाली परेशानी का समाधान करेगा वही एक सफल ब्लॉगर कहलाएगा। 



ब्लॉगिंग को अपना carrier बनाने से पहले ये अच्छी तरह सोच औऱ समझ ले की ये कंसिस्टेंसी वाला काम है इसमें आपको पूरा समय देना होगा. अपने इरादा को कमजोर नहीं करना है. आपमें इस काम के प्रति जूनून होना बहुत जरुरी है। क्यूंकि बिना मेहनत के कोई पैसे नहीं देते पर यहां आपको करी मेहनत नहीं करना होता है, बस लगन चाहिए की एक ब्लॉग वेबसाइट को आप किस प्रकार handle कर पाते है यहां से तो पैसे कमाएंगे ही कमाएंगे पर इसके साथ साथ आप सोहरत भी कमाते है। जो सभी का सपना होता है.



लेकिन tension लेने की जरुरत नहीं है क्यूंकि मैं आपको कुछ ऐसे tips साझा करने जा रहा हूँ जो की आपको Sucessful Blogger बनने मे काफी असरदार रहेगा.


Tips to Become a Successful Blogger

यहां मैने आपलोगो के लिए टिप्स शेयर किया है जो आगे चल कर आपको एक सफर blogger बनने मे काफ़ी मदद करेगा उम्मीद करता हूँ की ये टिप्स आपके लिए useful रहेगा औऱ आप अपने blogs मे इस्तेमाल करेंगे।



  1. अपने ब्लॉग के लिए सही Topic का चुनाव
वैसे तो blog के लिए सही topic का चुनाव को लेकर काफ़ी नये ब्लॉगर मे दिक्कत होती है की कौन से केटेगरी को चुने किसी का कहना है की किसी एक topic या nich का चुनाव करो तो किसी का कहना है micro niches पर जाओ. पर मेरे हिसाब से आप इस topic का चयन कीजिये जिसे लोग सबसे जाएदा पसंद करते है औऱ उसकी CPC जायदा हो, ताकि आप बेहतर income कर सके.


पर दुसरो का कहना होता है की आप पैसे पर मत जाओ अपने passion को फॉलो करो अपने passion को पहचानो फिर उस पर काम करो. जिसे आप अपने कामो को enjoy कर सकते है, अच्छे कॉन्टेट पर जायदा ध्यान दो औऱ ऐसे करते समय आप इसके साथ ही पैसे कमा सकते है। औऱ ये मेरे हिसाब से सही भी है क्यूंकि किसी की भी बात हम गलत नहीं कर सकते है सबका अलग अलग passion होता है अलग अलग चुनाव होता है।


ऐसे मे आपको खुद सोचना होगा की आप किस मे बेहतर कर सकते है औऱ कौन सा topic आप अपने ब्लॉग मे लिखना पसंद करेंगे. इसलिए आपको दोनों पहलुयों पर ध्यान देना होगा।


2. Written Skills 

अगर blogger बनना है तो आपको ये पता होना चाहिए की एक blogger के लिए उसका artical ही उसकी पहचान हैं. इसलिए आप कितना बेहतर तरिके से आप लिखते है कितने बेहतर तरिके से किसी भी topic पर आप अपनी बातों को आर्टिकल के माध्यम से लोगो तक पहुंचते है.


आपके Blog को लोग कितना पसंद करते है औऱ कितना वो आपके blog web page पर time spend करते है. ये सभी आपके content औऱ written skills पर निर्भर करता है. एक sucessful blogger बनने के लिए ये बहुत जरुरी है की आप content writting skills सीखे औऱ जाने की किस तरह से हम अपने भाव को written skills को एक artical के माध्यम से कितना अच्छा औऱ गुणवत्ता वाला इनफार्मेशन लोगो तक साझा करते है.

Note - अपने artical post मे opinion, exprience जरूर शेयर Share करें


 3. Consistant बनाये रखे


किसी भी blogger के लिए consistant या regular बनाये रखना एक अहम भूमिका है. आप कितना post करते है ये matter नहीं करता है आप कितना consistancy के साथ आपने post को public करते है औऱ कितना आप अपने blogger वेबसाइट के लिए time management करते है

कहने का मलतब ये है की आप हफ्ते मे कितने दिन अपने artical को publish करते है औऱ उसकी timing क्या होती है. ऐसी चीज़ो को भी आपको समझना होगा ये नहीं की आज सुबह के 10 बजे post कर दिया औऱ अगले दिन शाम के 6 बजे आप artical post कर रहे है ये बिल्कुल भी ना करें. आप एक time table बनाये औऱ उस समय का चुनाव करे जो आपके लिए sutaible हो. blogger मे ये आपके लिए बहुत लाभदायक रहेगा.


मै आपको एक suggestion दूंगा अपने blog के शुरूआती समय मे आप रोजाना Daily Post डालने की कोशिश करे Consistant बनाये रखे



4. SEO (Search Engine Optimaztion ) की पूरी जानकारी रखे

आपका blog google के Search Engine मे कहा Rank करेगा औऱ आपके ब्लॉग पर कितनी organic traffic आएगी यह Depend करता है आपके ब्लॉग की Search engine optimazation के उपर.


अगर आपका seo के उपर proper knowledge नहीं है तो आप अपने ब्लॉग को कभी rank नहीं करवा पायेंगे औऱ आपको बहुत से कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा औऱ ऐसे मे आप एक सफल ब्लॉगर नहीं बन सकते है। अच्छी आर्टिकल जितना लिखना जरुरी है उतना ही उस ब्लॉग का Search engine मे rank करवा पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है इसलिए आपको अपने ब्लॉग के अनुसार optimize करना भी जरुरी है.


अक्सर नये Blogger SEO की जानकारी ना होने के कारण ब्लॉग बना लेते है लेकिन बाद मे traffic ना होने की वजह से निराश होकर blogging करना छोड़ देते है. मेरा मानना है एक blogger की शुरुआत करने से पहले SEO की पूरी जानकारी हासिल कर लेना चाहिए फिर आप blogger की सोचे ताकि आप Seo सिखने के बाद अपने ब्लॉग की ranking बढ़ा सके.


5 Patience रखे

आज के ज़माने मे अक्सर लोग blogging इसलिए करते है ताकि उससे पैसे कमा सके लेकिन जब 4 से 5 महीनों मे पैसे नहीं aa पाते है तो वह उसे छोड़ देते है 90% लोग अक्सर यही करते है जो की आपको शुरूआती दिनों मे बिल्कुल भी नहीं करना है आप धीरज बनाये रखे पैसे को earning को ना देखते हुए अच्छे ब्लॉग बनाने की कोशिश करें औऱ आपको ये बात समझनी होंगी की आप blogging से रातो रात पैसे नहीं बना सकते है ब्लॉगिंनिंग पैसे छापने की मशीन नहीं है जो आपको पैसे देगी।


सबसे पहले आपको धैर्य से काम करना होगा रेगुलर ब्लॉग लिखना होगा उसे time table के साथ ब्लॉग publish करना होगा, Monthly अपने ब्लॉग की audit करनी होंगी उसे optimize करना होगा ताकि आप उस ब्लॉग की बेहतर search rank हासिल कर सके.


जब मैने ब्लॉगिंग शुरू किया था तो मुझे 14 महीने के बाद मुझे मेरा पहला Payment मिला था. एक बार जब आपको adsence से पैसे मिल जाते है तो आपको यकीन हो जाता है की आप blogging से घर बैठे पैसे कमा सकते है.

अगर आप चाहते है India मे एक Sucessful Blogger कैसे बने (How To Become Successful blogger ) तो आपको मेरे द्वारा दिया गया 5 Tips को फॉलो करना होगा blogging मे क़ामयाबी पाने के लिए आपको उपर दी गयी बातों पर गौर करना चाहिए औऱ उसे अपने ब्लॉग मे 
Next Post Previous Post
>